Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ किया गया। इसमें जनपद के कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल हुए, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा किसी भी समाज या राष्ट्र के प्रगति का द्योतक है, इसमें किसी प्रकार की कोई कोताई नही होनी चाहिए, उन्होंने झींझक और राजपुर में कायाकल्प में कम प्रगति होने पर अत्यन्त रोष प्रकट किया, इनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सारे काम आपके अच्छे होने चाहिए, उन्होंने कहा कि जो लचर व्यवस्था शिक्षा विभाग में व्याप्त है, उन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी शीघ्र अतिशीघ्र सुधारे, जहां-जहां मानक विद्यालय में पूरे नही हो रहे है, ग्राम प्रधानों से बात कर खण्ड शिक्षा अधिकारी उन मानकों को अवश्य पूरा करें। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों को अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त करने की कार्यवाही की जा रही है, प्रेरणा प्रणाली पर सूचना अपलोड की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जाये, जिससे कि बच्चों का भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके। इस मौके पर अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।