Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

महिला/पुरुष मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें व जेल मैनुअल के अनुरूप कार्य करे: डीएम-एसपी
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कैदियों से भी वार्तालाप किया गया। कारागार में निरुद्ध बंदियों के ज्ञानोपार्जन हेतु बीमटेक के माध्यम से संचालित पुस्तकालय/वाचनालय की प्रशंसा की गई तथा कारागार में बंदियों को कम्प्यूटर शिक्षा में दक्ष किये जाने हेतु तकनीकी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी, प्रयागराज द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। कारागार की व्यवस्था, सफाई व स्वच्छता पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। कारागार में निरुद्ध महिला बंदियो हेतु संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण की प्रशंसा की गयी। निरीक्षण के दौरान कारागार की पाकशाला, चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को भी सराहा गया।डीएम-एसपी ने निरीक्षण के दौरान जेल में अपराधियों से मिलने आने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त करने के साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकॉल व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिये। डीएम-एसपी ने जेल की व्यवस्थाओं को नियमानुसार दुरुस्त रखने के साथ ही महिला/पुरुष बंदी गृह एवं मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। बंदियों के खांसी, जुखाम, बुखार आदि बीमारियों से ग्रस्त वाले बंदियों पर विशेष ध्यान दिया जाये। वृद्ध महिलाओं व बच्चों, बुजुर्ग आदि पर विशेष ध्यान दें। महिला/पुरुष बन्दियों से जेल की व्यवस्थाओं व उनके बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने पुरुष चिकित्सालय में मरीजों से उनका हालचाल पूछा। निरीक्षण के दौरान चल रहे सीसीटीवी कैमरों व कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाओं को जेल मैनुअल के अनुरूप करें सुनिश्चित करे। डीएम-एसपी ने निरीक्षण के दौरान महिला/पुरुष बैरक कक्ष में कैदियों से समस्याओं के बारे में पूछा तथा बंदी महिलाओं से उनकी उपलब्ध कार्ड को देखा तथा जेल खाना व उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।