Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रमिकों के लिए सुरक्षा, रोजगार व पारिश्रमिक अहम मुद्दा

श्रमिकों के लिए सुरक्षा, रोजगार व पारिश्रमिक अहम मुद्दा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के सामने सुरक्षा , रोजगार और पारिश्रमिक अहम समस्या है । इसके निदान के लिए इंटक हमेशा श्रमिकों के साथ खड़ा है । यह विचार एनटीपीसी में इंटक नेता आज्ञा शरण सिंह ने श्रमिक दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में व्यक्त किए।एनटीपीसी में श्रमिक दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित हुए । इसमें सबसे बड़ा आयोजन असंगठित क्षेत्र के बीच सुरक्षा को लेकर जागरूकता का था। श्रमिक नेता आज्ञा शरण सिंह के नेतृत्व ने नेताओं की टीम ने मजदूरों के बीच जाकर कार्य स्थल पर सभी सुरक्षा मानकों को पालन करने और सुरक्षा उपकरणों को धारण करने के लिए उन्हे प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मजदूरों को पूरी मजदूरी मिले और उन्हे निरंतर रोजगार सुलभ हो , इसके लिए श्रमिक संगठन मजदूरों के साथ है । इससे पूर्व श्रमिक नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित किए और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. सुनील चौहान , डा. बबिता उपस्थित थी। उधर विभिन्न श्रमिक संगठनों की एक सामूहिक बैठक हुई । जिसमे श्रमिको की समस्याओं की चर्चा हुई । इसमें एटक महासचिव राजेंद्र प्रसाद , इंटक महासचिव के एन सिंह , ए के वैश्य , अनिल मिश्र , अधिकारी संघ के नेता के के सिंह , अधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के सिंह और अभय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे ।