Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली संकट को देखते हुए घरों पर सोलर सब्सिडी दिए जाने की मांग

बिजली संकट को देखते हुए घरों पर सोलर सब्सिडी दिए जाने की मांग

हाथरस | सामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा पूरे देश में मचे बिजली संकट को लेकर प्रधानमंत्री ,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ,उत्तर प्रदेश सरकार ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजकर देश में बिजली संकट को देखते हुए घरों पर सोलर सब्सिडी दिए जाने की मांग की गई हैसामाजिक संस्था मानव कल्याण द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि देश में बिजली की अत्यधिक खपत होने के कारण गर्मियों में खासकर बिजली संकट देखा जाता है। हमें ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों को प्रोत्साहन देना चाहिए। जहां सरकार इलेक्ट्रॉनिक कारों को प्रोत्साहित कर रही है वहीं अनेकों प्रकार की इलेक्ट्रिक कारों पर छूट प्रदान की जा रही है । इसी प्रकार हिंदुस्तान के प्रत्येक घर में सोलर लाइट, सोलर गीजर के लिए प्रोत्साहित किया जाए तथा सोलर पैनलों पर घरों पर भी सब्सिडी का प्रदान किया जाए। जिससे हम बिजली पर ही निर्भर ना रहे तथा वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत सोलर लाइट का इस्तेमाल किया जाए।संस्था द्वारा पत्र में कहा गया है कि सोलर द्वारा ना तो किसी प्रकार का प्रदूषण होता है। क्योंकि जब लाइट की कमी होने पर हम जनरेटर का इस्तेमाल करते हैं उससे वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण उत्पन्न होता है ।जो कि जनमानस के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है । उन्होंने प्रधानमंत्री ,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री व उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से अनुरोध किया है कि हर प्रकार के सोलर के इस्तेमाल पर सब्सिडी का प्रावधान किया जाए। जिससे सभी लोग लाभान्वित हो सके तथा अधिक से अधिक बिजली के ऊपर आत्म निर्भरता खत्म हो तथा सभी सोलर का लाभ उठा सकें ।मांग करने एवं ज्ञापन देने वालों में मानव कल्याण संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय, जिला कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी, नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार, युवा नगर अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, युवा नगर महामंत्री शुभम एलानी आदि शामिल है।