Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार पर दिया जोर

स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन कर चीनी वस्तुओं के बहिष्कार पर दिया जोर

कानपुरः अवनीश सिंह। भारत तिब्बत सहयोग मंच के 23 वें स्थापना दिवस के पावन पर्व पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर प्रांत के द्वारा आज नौबस्ता स्थित एक वेंक्वेट हॉल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भारत तिब्बत सहयोग मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक मनोज श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कानपुर प्रांत महामंत्री हरीओम भदौरिया ने किया। क्षेत्र संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस मंच का उद्देश्य तिब्बत की आजादी एवम् कैलाश मानसरोवर को चीन के कब्जे से मुक्त कराना एवम् चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर स्वदेशी उत्पादों की खरीद पर जोर देना है।

जो भारत की आस्था का प्रतीक है, उस हिस्से को भारत में शामिल कराना है। ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने की अपील की साथ ही प्रांत अध्यक्ष अतुल निगम ने विस्तार पूर्वक मंच के कार्यों पर प्रकाश डाला। संचालन कर्ता हरिओम भदौरिया ने भारत तिब्बत सहयोग मंच कानपुर प्रांत के द्वारा वर्ष भर में होने वाले 10 कार्यक्रमों की रूपरेखा, सभी स्वयंसेवकों तक पहुंचाई साथ ही सभी से एक स्वयंसेवक बनकर कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप चौहान, मनु सिंह सेंगर, नीतू सिंह सेंगर, रेनू गुप्ता, आदित्य धनराज गौर, सपना, राजेश सेंगर, जितेंद्र सिंह राजावत, प्रमोद सिंह, आशुतोष सिंह प्रदीप सिंह, कुशल पाल सिंह चौहान, पवन यादव, मनु पाठक, तनु सिंह चौहान, रजनी बघेल, पूनम द्विवेदी उपस्थित रहे।