Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीद भगतसिंह युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित अग्रेजी स्पीकिंग समर कैंप का समापन

शहीद भगतसिंह युवा सेवा समिति द्वारा आयोजित अग्रेजी स्पीकिंग समर कैंप का समापन

फिरोजाबाद। शहीद भगतसिंह युवा सेवा समिति (रजि.) द्वारा एक माह पूर्व शुरू किया गया निःशुल्क 30 दिवसीय अग्रेजी स्पीकिंग समर कैंप सी. बी. डी. पब्लिक स्कूल आजाद नगर में सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील बघेल ने की और संचालन आशीष कुमार ने किया। इस अवसर मुख्यअतिथि महापौर नूतन राठौर, सुनील बघेल, डॉ एस पी लहरी, रामबाबू झा, रंजीत सिंह, संजय राठौर ने भारत माता व शहीद भगतसिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। समिति ने सभी अतिथियों का पटका एव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्यअतिथि नूतन राठौर ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बिना जीवन अधूरा है, शिक्षा से हम अपने जीवन में नई – नई ऊंचाई प्राप्त कर सकते हैं। वही विशिष्ट अतिथि में डा एस पी लहरी ने कहा समिति के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जो बच्चों को निःशुल्क शिक्षा कैम्प के माध्यम से हर बच्चे को देने का कार्य कर रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुनील बघेल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एव आभार व्यक्त किया एव छात्र – छात्राओं के उजव्वल भविष्य की कामना की और बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चो को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है।
कार्यक्रम में ब्रजेश झा, अंशुल वर्मा, अमन यादव, देशराज सिंह राठौर, योगेश बघेल, विद्याराम शंखवार, रंजीत सिंह, शुभम राजपूत, शिवम गुप्ता, पंकज कुशवाह, अनिल बघेल, रामनरेश संखवार, विजय कुमार, मनोज कुमार, सन्नी शंखवार मौजूद रहे। यह जानकारी सुनील बघेल ने दी।