Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध खनन कर रही जेसीबी को चालक समेत पकड़ा

अवैध खनन कर रही जेसीबी को चालक समेत पकड़ा

सिकंदराराऊ। कस्बा पुरदिलनगर चौकी प्रभारी सोनू कुमार राजौरा लगातार माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं। पिछले कई दिन से उन्होंने अवैध कार्य करने वाले लोगों तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है ।बुधवार की रात्रि श्री राजौरा ने हसायन मार्ग पर एक कालेज के पास अवैध खनन कर रही जेसीबी को चालक समेत पकड़ लिया।
बुधवार की देर रात्रि नगर चौकी प्रभारी सोनू कुमार राजौरा हमराह पुलिसकर्मियों के साथ गश्त पर निकले हुए थे ,उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हसायन पुरदिलनगर मार्ग पर जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। चौकी प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर अवैध खनन कर रहे जेसीबी मशीन चालक अनिल कुमार पुत्र बाबूराम निवासी भुर्रका को रंगे हाथ पकड़ लिया और जेसीबी मशीन बरामद किया है, जो अवैध खनन के कार्य में लगी हुई थी ।चौकी प्रभारी द्वारा चलाई जा रहे अभियान से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में खलबली मची हुई है।