Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला संबंधित मामला किसी भी विभाग में नहीं रहना चाहिए लंबित-पूनम कपूर

महिला संबंधित मामला किसी भी विभाग में नहीं रहना चाहिए लंबित-पूनम कपूर

कानपुर नगर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से तथा आवेदक,आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश में जागरूकता चौपाल शिविर एवं महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या पूनम कपूर एवं रंजना शुक्ला सर्किट हाउस के सभागार में महिलाओं की उत्पीड़न से संबंधित महिला जन सुनवाई करेंगी। इस अवसर पर महिला उत्पीड़न से संबंधित दहेज मामले व अन्य प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी।