Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सौर ऊर्जा से जगमग हो रहा शोरूम

सौर ऊर्जा से जगमग हो रहा शोरूम

हरदोई, जन सामना ब्यूरो। बिजली समस्याओं से निजात पाने के लिए हरदोई स्थित राॅयल एनफील्ड शोरूम में सौर ऊर्जा से लाइट और पंखे संचालित किया जा रहा है।
राॅयल एनफील्ड शोरूम के मालिक निहाल ने बताया कि बिजली बचत के साथ ही ये सौर प्लांट लगभग पांच यूनिट बिजली रोजाना पैदा करता है जो मौसम पर निर्भर करता है। यह सब कैम के पहल से ही संभव हो सका जिसके अंतर्गत सोलर इन्वेर्टर जिसका नाम ‘ब्रैइनी इको‘ है जिसे शोरूम में विस्थापित किया गया है।
साथ ही सुकैम के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंवर सचदेव ने कहा कि ‘सोलर पावर का उपयोग उनके शोरूम के लिए बेहतर साबित हुआ है क्योकि वो 13 घंटों की सौर ऊर्जा प्राप्त करता है जो इको- फ्रेंडली है।