Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बैग में रखे 1 लाख रूपये बस में सफर के दौरान दूसरे बैग से बदला,पुलिस ने बस को तलाश कर किया वापिस

बैग में रखे 1 लाख रूपये बस में सफर के दौरान दूसरे बैग से बदला,पुलिस ने बस को तलाश कर किया वापिस

सिकंदराराऊ। थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए रोडवेज बस में सफर के दौरान एक यात्री का बैग जिसमें एक लाख रूपये थे बदल जाने की सूचना पर तत्काल बस की तलाश कर बैग को बरामद कर एक लाख रुपयों सहित उसके मालिक को सुपुर्द किया गया है। पुलिस के मुताबिक आज एक यात्री संजीव कुमार पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्राम लखनपुर थाना कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ को सीयूजी फोन पर सूचना दी कि वह अपने घर से जनपद एटा के लिए रोड़वेज बस में बैठे थे तथा उनके पास में एक बैग था जिसमें एक लाख रूपये थे जिसको उन्होंने रोड़वेज बस में रख लिया था। जनपद एटा आने पर वह बस से उतर गये और भूलवश अपने बैग के बदले में दूसरा बैग उठा लिया है तथा उनके द्वारा बताया गया कि बस जनपद फर्रूखाबाद से दिल्ली जा रही है। उन्हें बस का नंबर याद नहीं है।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ द्वारा तत्काल सूचना का संज्ञान लेते हुये थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस टीम को जनपद एटा की तरफ से आने वाली रोडवेज बसों की चैकिंग हेतु लगाया गया। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा जनपद एटा की ओर से आने वाली प्रत्येक रोडवेज बस की सघनता से चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान एक रोडवेज बस से सूचनाकर्ता द्वारा बैग के बताये गये हुलिया के अनुसार बैग को मय एक लाख रूपयों के बरामद कर लिया गया। बैग बरामद होने के उपरान्त पुलिस द्वारा सूचनाकर्ता संजीव कुमार से संपर्क कर थाना बुलाकर उक्त बैग मय 1 लाख रूपयों सहित उनको सुपुर्द किया गया तथा जो बैग गलती से उनके पास पहुंच गया था उसको भी उसके मालिक राघवेन्द्र सिंह पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम नगला डांडा थाना हसायन के सुपुर्द किया गया। इस मानवीय कार्य के लिए बैग मालिक एवं जनता द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशांसा की गई।