Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » DM ने चकेरी एयरपोर्ट के पास बन रहे नए टर्मिनल का निरीक्षण किया

DM ने चकेरी एयरपोर्ट के पास बन रहे नए टर्मिनल का निरीक्षण किया

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी ने आज चकेरी एयरपोर्ट के पास बन रहे नए टर्मिनल के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टर्मिनल तक अप्रोच रोड के कार्यों का निरीक्षण करते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य को युद्ध स्तर पर एवं किया जाए सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए कार्य को निर्धारित समयसारणी के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।
उन्होंने टर्मिनल के समस्त निर्माणाधीन स्थल को देखा जहां पर तेजी से कार्य प्रगति पर है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य कराए और प्रतिदिन कार्य की मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भूअध्याप्ति, सत्येंद्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी तथा एयरपोर्ट के अधिकारी उपस्थित रहे।