Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 154 लोगों ने लिया लाभ

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 154 लोगों ने लिया लाभ

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल एवं श्री कृष्णा हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में क्षेत्र के 154 लोगों ने लाभ उठाया। इसी शिविर में रक्त दान में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
बजरंग द्वार व्यापार मंडल अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत ने बताया कि चिकित्सा शिविर में प्रो डॉ एन एल डिसानिया, डॉ राजपाल लांबा, डॉ बृजलता डागा भूतड़ा, डॉ विभा शर्मा, डॉ गोविंद सहाय चौधरी, डॉ मोनिका सामोता एवं डॉ बी एल यादव आदि वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा सेवा दी गई। चिकित्सा शिविर में जयपुर ग्रेटर नगर निगम में चैयरमेन अर्चना शर्मा पूर्व चैयरमेन नगर निगम जयपुर महादेव प्रसाद शर्मा, कन्हैयालाल प्रधान ने उपस्थित होकर उत्साह वर्धन किया। उम्मेद सिंह शेखावत अध्यक्ष व्यापार मंडल ने बताया कि चिकित्सा शिविर के सफल आयोजन में व्यापार मंडल के डॉ रवि शेखावत, जगदीश प्रजापत, बनवारी लाल सोनी, सांवरमल दाधीच, सत्येन्द्र नाटाणी, मोनू सोनी, सुरेश प्रजापत, नितेश अग्रवाल, रोहित वर्मा, हीरालाल आदि व्यापारियों का भरपूर सहयोग रहा। यह भी बताया कि गिरिराज शर्मा एवं श्री विष्णु जी श्री कृष्णा हास्पिटल का सहयोग भी सराहनीय रहा।