Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में जल्द ही ई-पॉस मशीन से स्कैन के बाद मिलेगी शराब-सुबोध श्रीवास्तव

जनपद में जल्द ही ई-पॉस मशीन से स्कैन के बाद मिलेगी शराब-सुबोध श्रीवास्तव

हाथरस।मिलावटी शराब की बिक्री रोकने के लिए जिले के सभी देशी व विदेशी शराब के ठेके जल्द ही ई-पॉस मशीन की सुविधा से लैस होंगे। इसके लिए जिले के देशी, विदेशी, बीयर शॉप की दुकानों को ई-पॉस मशीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी,उक्त जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि ई-पॉस मशीन में ठेके पर उपलब्ध शराब का स्टॉक व ब्रांड आदि दर्ज होगा। ई-पॉस मशीन के जरिए दुकान में मौजूद स्टॉक व शराब के ब्रांड की जानकारी हासिल हो सकेगी। खास बात यह है कि सेल्समैन को प्रत्येक बोतल का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इसके बाद ही शराब की बिक्री की जाएगी। क्यूआर कोड स्कैन होते ही स्टॉक से शराब की बिक्री हो जाएगी।
सेल्समैन को शराब की बोतल बेचने से पहले उस पर छापे क्यूआर कोड को ई-पॉस मशीन से स्कैन करना होगा। क्यूआर कोड स्कैन होते ही स्टॉक से ऑनलाइन शराब की बिक्री हो जाएगी और स्टॉक से उतनी शराब की बोतलें स्वत: ही कम हो जाएंगी। ऑनलाइन प्रक्रिया होने के चलते सेल्समैन अब निर्धारित ब्रांड के अलावा किसी अन्य तरह की शराब की बिक्री नहीं कर सकेंगे। यदि बगैर क्यूआर कोड स्कैन के शराब की बिक्री होती मिली तो आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की जाएगी।