Wednesday, May 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले को लेकर सीओ रुचि गुप्ता जांच अधिकारी नियुक्त

महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या की कोशिश के मामले को लेकर सीओ रुचि गुप्ता जांच अधिकारी नियुक्त

हाथरस। कोतवाली सदर में तैनात एक महिला सिपाही द्वारा आत्महत्या के लिए कोशिश किए जाने के मामले को लेकर पुलिस कप्तान द्वारा उक्त घटना की जांच के लिए सीओ पुलिस लाइन रुचि गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और तीन दिन के अन्दर जांच रिपोर्ट मंगायी है।पुलिस कप्तान कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर में नियुक्त महिला आरक्षी गत 13 जुलाई को थाना कार्यालय में कार्यलेख पर थी। समय करीब 12 बजे थाना कार्यालय से अपनी ड्यूटी छोडकर चली गई। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर तस्करा अंकित किया गया है। तत्पश्चात जानकारी मिली कि महिला आरक्षी द्वारा पुलिस लाईन स्थित अपने सरकारी आवास पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी जानकारी होने पर तत्काल बागला जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया तथा 16 जुलाई को सायंकाल उक्त महिला आरक्षी द्वारा अपने सरकारी आवास की बालकनी से नीचे कूदकर पुनः आत्महत्या का प्रयास किया गया। यह बहुत दुःखद स्थिति है।
इस सम्बन्ध में समस्त तथ्यों बातों की जानकारी जांच करने हेतु क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री रुचि गुप्ता को नियुक्त कर सुस्पष्ट एवं सम्पूर्ण तथ्यात्मक आख्या आगामी 3 दिवस में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।