Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों की समस्यों के समाधान पर दें विशेष ध्यान, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयारःमुख्य विकास अधिकारी

किसानों की समस्यों के समाधान पर दें विशेष ध्यान, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयारःमुख्य विकास अधिकारी

मानसून के बिलम्व से आने के कारण नहरों में टेल तक सिंचाई पानी न पहुँचने के कारण एवं लापरवाही बरतने पर किशरवल माइनर के अवर अभियन्ता दिनेश चन्द्र को मुख्य विकास अधिकारी ने दी चेतावनी , माँगा स्पष्टीकरण
कानपुर देहात।शासन के निर्देशानुसार कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर माह के त्रतीय बुधवार दिनांक 20 जुलाई 2022 को विकास भवन सभागार माती कानपुर देहात में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें सुन्दर सिंह कुन्दनपुर रनियॉ द्वारा सहजन की खेती को बढावा देने के लिए इसकी गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। गया सिंह ग्राम कुरारी सरवनखेडा ने धान की फसल में झाडू वाली घास द्वारा काफी अधिक नुकसान एवं रामसेवक राजपूत ग्राम बनार अलीपुर अकबरपुर ने धान की फसल में कण्डवा रोग एवं खरपतवारों के नियन्त्रण के लिए उचित सुझाव मागें जिसमें झाडू वाली घास के लिए फसल कटने के उपरान्त ग्लाइफोसेट एवं अन्य चौडी पत्ती वाले खरपतवारों के नियन्त्रण के लिए प्रेटिलाक्लोर/ब्यूटाक्लोर के छिडकाव की संस्तुति की गई। शिवराम ग्राम दस्तमपुर ने मिर्च की खेती में उकठा जैसी बीमारी के विषय में काफी अधिक नुकसान होने की बात कही। जिसके सम्बन्ध में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर समस्या का निदान होगा। जनपद में मानसून के बिलम्व से आने के कारण नहरों में टेल तक सिंचाई पानी न पहुॅचने के कारण किशरवल माइनर के अवर अभियन्ता दिनेश चन्द्र का मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चेतावनी देते हुए वेतन अवरूद्ध किये जाने की संस्तुति की है। अनुरूद्ध सिंह इन्द्रपुरा राजपुर ने बकरी पालन के लिए रूचि रखने हेतु इसका प्रशिक्षण बकरी अनुसंधान संस्थान फरहा मकदूम मथुरा में प्रशिक्षण कराया जायेगा। रशीद अहमद आजाद का खेत तालाब योजना के अन्तर्गत तालाब निर्माण का टोकन जनरेट किया गया। किसान दिवस में खेती से सम्बन्धित 08 कृषको द्वारा शिकायते की गई जिसमें 02 शिकायतों का त्वरित मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा निस्तारित करा दिया गया। सिंचाई विभाग के जेई द्वारा लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी में स्पष्टीकरण जारी करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं इस मौके पर उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव आदि विभागों के अधिकारीगण एवं कृषक भाई उपस्थित रहे।