Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुछ देर की बारिश में ही नर्वल थाना तालाब में तब्दील

कुछ देर की बारिश में ही नर्वल थाना तालाब में तब्दील

कानपुर। कानपुर आउटर नर्वल थाना बना तालाब कुछ देर की बारिश में ही नर्वल थाना तालाब में तब्दील हो गया माल खाने से लेकर मुंशियाने में पानी ही पानी दिख रहा हो कानपुर आउटर के कई थाने की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। बारिश में तमाम पुलिस कर्मी उन थानों में हादसे के बीच बैठ कर अपना फर्ज निभाने के लिए मजबूर है आम जनता की सदैव रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए आखिर शासन की नजर कब पड़ेगी कुछ देर की बारिश में ही थाने में बैठने की व्यवस्था नहीं है ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि अगर बारिश तेज हो जाये तो यह आम जनता की सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मी कहा बैठ कर जनता की सुनवाई करेंगे बीते साल पुलिस लाइन की छत गिरने से कई पुलिसकर्मी घायल हो चुके थे फिर भी इनकी तरफ जिम्मेदार अधिकारियों की नजर कब पड़ेगी यह बड़ा सवाल है। इस पूरे मामले पर कोई जिम्मेदार अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।

https://www.youtube.com/watch?v=pMXM8Sr3ql0