Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आगामी 29 से 31 जुलाई तक बंद रहेगा नगर की बड़ी क्रॉसिंग का रेलवे गेट, जानें क्यों

आगामी 29 से 31 जुलाई तक बंद रहेगा नगर की बड़ी क्रॉसिंग का रेलवे गेट, जानें क्यों

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कस्बा के ओवर ब्रिज स्थित रेलवे गेट को 29 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा। इस दौरान विभाग द्वारा इस गेट की मरम्मत और अनुरक्षण का कार्य किया जायेगा।यह जानकारी रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे मो. कलीम ने दी है। उन्होंने बताया कि कस्बा स्थित ओवर ब्रिज के पास वाले इस रेलवे गेट संख्या 44 ए का वार्षिक मरम्मत और अनुरक्षण का कार्य होना है। इसके लिए तीन दिन तक रेलवे गेट से आवागमन नहीं होगा। इस रेलवे गेट से आवागमन करने वाले वाहनों को कोतवाली स्थित छोटी रेलवे क्रॉसिंग गेट संख्या 43 सी से आवागमन करना होगा। यातायात में लोगों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया गया है।