Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की हुई बैठक

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने जिला स्वच्छता समिति द्वारा स्वच्छ भारत मिशन द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने एम0बी0एम0(जी0) फेज-2 अन्तर्गत नवसृजित शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय सुविधा से आच्छादित करने व राज्य स्तर से आवंटित कैप/लक्ष्य के सत्यापन/फीडिंग एवं डिमाण्ड उपलब्ध कराने के उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पी0आर0डी0 फाईनेन्स के अनुसार सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव के लिए अनुबंधित स्वयं सहायता समूहों के भुगतान नियमानुसार व समय से करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कायाकल्प द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों निर्माण कार्य तथा नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन, शौचालय निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था की विकास खण्डवार जानकारी के दौरान निर्देश दिये कि जहां पर जो भी विकास एवं निर्माण कार्य पूर्ण नही उन्हें युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि शासनादेश द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) अन्तर्गत ग्राम हेतु लक्षित समस्त ग्रामो/ग्राम पंचायतों के स्वच्छता प्लान का प्रस्तुतिकरण ग्राम के प्रधान सचिव पंचायत सहायक एवं सफाई कर्मी द्वारा निदेशालय स्तर पर कराए जाये।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।