Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घर में से हजारों का सामान किया पार

घर में से हजारों का सामान किया पार

हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के केलोरा पैंठ चौराहा स्थित एक मकान में पीछे से दीवार फांदकर अज्ञात चोर हजारों रूपये कीमत का सामान चोरी कर ले गया तथा घटना की शिकायत थाना पुलिस से की गई है।कैलोरा पैंठ चौराहा निवासी ओमप्रकाश पुत्र श्याम चरण सिंह ने कहा है कि कल शाम को लगभग 6.30 बजे वह अपने मकान के बाहर थे और तभी एक युवक पीछे से दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर गया और घर के अंदर से करीब 10 किलो वजनी पीतल के 10 कलश का सेट जो कि मंदिर का था तथा हैंडपंप के तीन गिलास को उठाकर चोरी कर ले गया। शिकायत में उन्होंने यह भी कहा है कि उक्त युवक द्वारा उक्त घटना के बाद फिर दोबारा से चोरी करते हुए लोहे की कमानी, हत्था, रिंग लगभग 16 किलो ग्राम वजनी को चोरी कर ले गया और उसको चोरी करते हुए उनके पड़ोसी ने देख लिया तथा उसे पकड़ लिया। लेकिन एक व्यक्ति द्वारा उसे भगा दिया गया। ओमप्रकाश ने थाना पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।