Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रसूता की मौत को लेकर सीएमओ ने किया निरीक्षण,जांच समिति गठित

प्रसूता की मौत को लेकर सीएमओ ने किया निरीक्षण,जांच समिति गठित

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के कोतवाली के पास स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कल एक प्रसूता की मौत के मामले को लेकर परिजनों द्वारा किए गए हंगामा व हायतौबा के बाद उक्त अस्पताल का सीएमओ द्वारा निरीक्षण किया गया और घटना की जांच हेतु जांच समिति गठित कर दी गई है। जनपद के सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह द्वारा कहा गया है कि वर्धमान हॉस्पीटल एण्ड मैटरनिटी होम का निरीक्षण किया गया। जिसमें श्रीमती पूनम (27 वर्ष) पत्नी रवि निवासी गंगचोली हाथरस जक्शंन की मृत्यु को लेकर जांच की गई। यह मरीज वर्धमान हॉस्पीटल में 27 जुलाई से भर्ती था एवं इसका ऑपरेशन 28 जुलाई को हुआ था एवं हालत गंभीर होने पर इन्हें 28 जुलाई को अलीगढ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। परन्तु मरीज के परिजन इसे मैडिकल कॉलेज नहीं ले गए। मरीज के परिजनों द्वारा वर्धमान हॉस्पीटल पर लापरवाही का आरोप लगाने के कारण मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा डा. पुष्पलता, गाइनकालाजिस्ट जिला महिला चिकित्सालय एवं डा. अनिल कुमार मोर्या जनरल सर्जन की समिति गठित कर जांच कराई जा रही है।महिला का पोस्टमार्टम पैनल डा. सुमित चौहान एवं डा. यशवीर सिंह के संयुक्त पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के साथ कराया गया है, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट न होने की वजह से विसरा को सैम्पल जांच हेतु विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। जिससे कि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।