Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईटेंशन के करंट की चपेट में आकर 2 मासूम बालिकायें घायल

हाईटेंशन के करंट की चपेट में आकर 2 मासूम बालिकायें घायल

हाथरस। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव भूड़री में आज दो मासूम बच्चियां हाईटेंशन विद्युत लाइन के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उन्हें अचेतावस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है तथा उक्त घटना की खबर से जहां गांव में भारी हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है।
थाना मुरसान क्षेत्र के गांव भूड़री निवासी नीरज की 5 वर्षीय बेटी मधु व उनके पड़ोसी पंकज कुमार की 6 वर्षीय पुत्री याशिका दोनों आज खेलते खेलते नीरज के घर के झीने से छज्जे पर पहुंच गई और दोनों बच्चियों द्वारा जैसे ही छज्जे को छुआ तो छज्जे में आ रहे विद्युत करंट की चपेट में दोनों बच्चियां आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गईं। घर के ऊपर से विद्युत हाईटेंशन की लाइन गुजर रही है और इन दिनों बरसात के चलते छज्जे में करंट उतर आया। जिससे उक्त दोनों बच्चियां उसकी चपेट में आ गई। घटना की खबर से पूरे गांव में भारी हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई तथा दोनों बच्चियों को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उन्हें भर्ती कराकर उनका उपचार चल रहा है और मधु की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के बाद ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीणों का कहना है कि कई बार कहने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा उपरोक्त हाईटेंशन लाइन को हटाया नहीं गया है जो कि हादसे का सबब बन रही है।