Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैंगस्टर की करोड़ों रुपए की अचल सम्पत्ति हुई कुर्क

गैंगस्टर की करोड़ों रुपए की अचल सम्पत्ति हुई कुर्क

सलोन,रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।  अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव रायबरेली के आदेश के अनुपालन में, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव रायबरेली के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के कुशल नेतृत्व में थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा गैंगेस्टर नफीस घोसी पुत्र वसीर घोसी निवासी छोटा घोसियाना थाना सलोन रायबरेली की समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ अर्जित कर सृजित/क्रय की गयी अचल सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 58 लाख 53 हजार 622 रूपये) को गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुये जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त द्वारा अपने तथा अपने परिजनों के आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिये समाज विरोधी क्रियाकलापों/अपराधों को कारित कर अवैध धन अर्जित करके यह सम्पत्ति क्रय/निर्मित की गयी थीं । अपराधी नफीस घोसी शातिर किस्म के अपराधिक संगठित गिरोह का गैंगलीडर है। नफीस घोसी उपरोक्त के द्वारा अपने आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु अवैध तरीके से गैंग बनाकर बेइमानी करना, अपराधिक न्यास भंग करना, छल के प्रयोजन से कूट रचना कर संपत्ति का अपराधिक दुर्विनियोग करना, मारपीट, गाली-गलौज जान से मारने की धमकी देना एवं आपराधिक अभित्रास जैसी घटनाओं को करना मुख्य पेशा है, जो कि इन्ही अपराध के द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहा था, जिससे आम-जनमानस में भय व्याप्त था । गैंगस्टर की संपत्ति के जब्तीकरण/कुर्की की कार्यवाही को करने वाली टीम में उप-जिलाधिकारी आशाराम, तहसील सलोन, क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय त्यगी थाना सलोन तथा उनकी टीम जनपद रायबरेली से मौजूद रहे।