Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने नाना राव पार्क के किया निरीक्षण,दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने नाना राव पार्क के किया निरीक्षण,दिए निर्देश

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विशाख जी ने नाना राव पार्क के किया निरीक्षण। उन्होंने कहा कि पार्क को इस तरह से अलग.अलग हिस्सों में विकसित किया जाए कि आने वाले मॉर्निंग वकर्स को योगा स्थल, बैडमिंटन स्थल आदि अन्य स्थलों का बेहतरीन सुविधाओं के साथ विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि पाक को इस तरह से विकसित किया जाए कि सड़क से भी पार्क का बेहतर स्वरूप लोगों को देखे तथा आने वाले लोगों को और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हो। पार्क के अलग.अलग क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से पड़े बिजली के खंबे, ईट पत्थर आदि वस्तुओं को हटाते हुए पार्क को पूर्ण रूप से पार्क का स्वरूप दिया जाए। बैठने की बेहतर सुविधाओं के साथ हर 100 मीटर पर बैंच लगाई जाए तथा पार्थ के पांचवे के दोनों ओर घास लगाते हुए पार्क का स्वरूप बदला जाए। उन्होंने कहा कि पार्क में social forestry हेतु एक ऐसा स्थल बनाया जाए जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा वृक्षारोपण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन स्विमिंग पूल तथा नौका विहार का भी निरीक्षण किया।