Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान,10 वाहनों के कटे चालान

डग्गामार वाहनों के खिलाफ चला चेकिंग अभियान,10 वाहनों के कटे चालान

सिकंदराराऊ। चौकी प्रभारी पुरदिलनगर सोनू राजौरा ने नगरपालिका क्रीडा स्थल के आसपास खड़े टेंपो तथा अन्य प्राइवेट वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया। जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। चालक अपने वाहनों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। चेकिंग के दौरान 10 वाहनों के चालान काटे गए तथा 30, 000 रुपये की वसूली की गई। इस कार्रवाई के चलते पूरे दिन प्राइवेट टैक्सी एवं टेंपो तथा अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी की स्थिति रही। सोनू राजौरा पहले भी कई बार प्राइवेट एवं डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चला चुके हैं। नगर में विभिन्न मार्गों पर यहां वहां खड़े रहने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। जिनकी वजह से जाम के हालात रहते हैं।