Tuesday, May 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  दो सर्राफों से हुये लाखों के लूटकांड का खुलासा,4 दबोचे

 दो सर्राफों से हुये लाखों के लूटकांड का खुलासा,4 दबोचे

हाथरस। थाना सादाबाद पुलिस द्वारा थाना सादाबाद व थाना चन्दपा क्षेत्रान्तर्गत दो सुनारों के साथ घटित लूट की घटनाओं का खुलासा करते हुये घटना में शामिल 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण पीली व सफेद धातु (कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये) व घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा अवैध-असलाह कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस कप्तान कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में लूट कांड का खुलासा करते हुए सीओ सादाबाद ब्रह्मसिंह ने बताया कि गत 31 मई को थाना चंदपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तेहरा के समीप कन्हैया वर्मा उर्फ लवांशु वर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा निवासी मौहल्ला किला गेट थाना कोतवाली सदर जो कि ग्राम ककोडी में ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसके सम्बन्ध में पीडित की तहरीर के आधार पर थाना चंदपा पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था तथा गत 15 जुलाई को थाना सादाबाद क्षेत्र के खन्दौली मई रोड पर पदम कोल्ड स्टोरेज के आगे भूदेव सिंह पुत्र माधौ सिंह निवासी विसावर सादाबाद जो कि खन्दौली में ज्वैलर्स की दुकान चलाते हैं के साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों द्वारा लूट की घटना घटित की गई थी, जिसका भी थाना सादाबाद पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त घटनाओं को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के खुलासे एवं बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था तथा एसओजी व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त तथा धरातलीय साक्ष्य, सर्विलॉस सेल की टेक्निकल एड व सीसीटीवी फुटेज आदि लाभप्रद मुखबिरान की सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद से थाना सादाबाद पुलिस द्वारा उक्त घटनाओं का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल 4 शातिर लुटेरों को बीती रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये नयाबाग मई को जाने वाले तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण 6 अंगूठी, 2 ओम, 10 टाप्स, 22 कुण्डल, 22 कान की बाली, 78 नाक की बाली, 17 नाक की लोंग (पीली धातु), 12 पायजेब (सफेद धातु), घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल हीरो एक्सट्रीम (बिना नम्बर) व 4 अवैध तमंचा 315 बोर, 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं। उक्त दोनों घटनाओ में शामिल एक बदमाश वांछित चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी शेष है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास करते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों से की गयी पूछताछ में बदमाशों द्वारा जुर्म का इकबाल करते हुये बताया कि हमारा लूट, छिनैती आदि घटनाएं घटित करने का एक संगठित गिरोह है। शातिर अभिषेक पुत्र सोरन सिंह निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ का रहने वाला है। जिसके द्वारा सुनार व्यापारियों की दुकानों पर जाकर सुनारों व लोगों के आने जाने के समय को चिन्हित किया जाता है। जिसके उपरान्त रैकी कर अपने साथियों को जानकारी देकर साथियों को बुलाकर योजना बनाकर घटनायें घटित की जाती हैं। रैकी करने के उपरान्त यह लोग मोटरसाईकिल से या रास्ते मे छिपकर मौका पाकर किसी सुनसान जगह पर घटना घटित कर भाग जाते थे तथा जो सामान मिलता है उसको बराबर बराबर बांट कर अपना जीवन यापन करते हैं। इसी क्रम में बदमाशों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि थाना चन्दपा व थाना सादाबाद क्षेत्र से लूटे गये आभूषण शातिर सोनू के मकान में छिपाये थे। जहाँ से लूटे हुये सोने चाँदी के आभूषण का बंटवारा कर अगली घटना की योजना बना कर बिसावर होकर मथुरा जा रहे थे, रास्ते में चैकिंग के दौरान बिसावर चौकी क्षेत्र में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए हुए बदमाशों में सोनू उर्फ नरेश कुमार उर्फ नरेश कुमार निगम पुत्र धर्मवीर उर्फ धर्म सिंह निवासी नगला रामचन्द्र भाग बढार थाना सादाबाद, प्रदीप जाट पुत्र अजब सिंह निवासी मसूरी थाना इचौली जनपद मेरठ, धर्मेश उर्फ धर्मेन्द्र उर्फ छोटू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी नरहुली थाना जलेसर एटा, अभिषेक पुत्र सोरन सिंह निवासी जरीपुरा थाना सहपऊ शामिल हैं।गिरफ्तारी व खुलासा करने वाले पुलिस टीम में एसआई श्यौदान सिंह व यतेन्द्र सिंह तेवतिया, सिपाही पंकज कुमार, धर्मेन्द्र, अंकित कुमार, अवधेश कुमार, सौरभ शामिल थे।