Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हर घर तिरंगा अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर निभाई भागेदारी

हर घर तिरंगा अभियान में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर निभाई भागेदारी

बिल्हौर, कानपुर।आजादी की 75वीं वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान की कड़ी में सोमवार को बिल्हौर कस्बे से जुड़े अनेक गांवों में झंडा रोहण किया गया एवं तिरंगा रैलियां निकाली गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिहुरा दारा शिकोह की यूथ आर्मी टीम के द्वारा स्टेडियम पर हिंदू युवा संगठन द्वारा झंडा फहराया गया।वहीं आंगनबाड़ी केंद्र की प्रमुख श्रीमती रेखा चौहान व किरण देवी,अमृतलाल मास्टर साहब,विनोद पाल जी के द्वारा भी ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के समय भाजपा जिला संयोजक शिक्षण संस्थान कानपुर ग्रामीण श्री रोहित चौहान जी,मंडल सह संयोजक आशीष बाजपेई,हिंदू युवा संगठन के संस्थापक श्री जय कुमार शर्मा जी,वीरेंद्र वर्मा भाजपा बूथ अध्यक्ष सिहुरा व यूथ आर्मी प्रमुख श्री यश शर्मा व उनकी टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे। विकास खंड के मौजा भवन निवादा में ग्रामीणों ने विशाल तिरंगा रैली निकाल कर समाज में राष्ट्र भक्ति की भावना को जागृत किया। इस मौके पर अमित कुमार सिंह,प्रेम नारायण पाल, रोली पाल, सी एल दादा यश शर्मा, विशाल यादव,धोनी शर्मा,सचिन बाथम,अंकुल,शिवम राजपूत,प्रधुम राजपूत,अश्वनी शर्मा,निखिल शर्मा,विकाश पाल,राहुल,सत्यम सविता,जीतू कुमार,हर्षित,अग्निनरेश, दुर्गेश,अनुराग,आकाश नागर, गोविन्द पाल,शोभित पाल, गोविन्द शर्मा,आकाश गौतम व अन्य ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।