Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तिरंगा रैली के काफिले की कार घर के बाहर बैठी महिलाओंं के ऊपर चढ़ी,हालत गंभीर

तिरंगा रैली के काफिले की कार घर के बाहर बैठी महिलाओंं के ऊपर चढ़ी,हालत गंभीर

स्वतंत्रता दिवस के 75वर्ष पूरे होने पर पूरा देश इसे पावन पर्व अम्रत महोत्सव के रूप मे मना रहा है। जिसमे लोगों ने मिलकर कही पैदल तो कही सैकड़ों संख्या मे वाहनो पर तिरंगा रैली निकाली।जहाँ अलग अलग स्थानो से रैली के दौरान दुखद घटनाओं की जानकारी भी मिल रही है।इसी क्रम मे आज कानपुर के जरौली से निकली तिरंगा रैली मे शामिल कार अचानक तेज रफ्तार मे घर केबाहर बैठी दो महिलाओं को टक्कर मारती हुई एक बाइक से टकरा कर रूक गई। जिससे दोनों महिलाओं के गंभीर चोटे आई, जिन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया गया। वही पास मे ही चल रहे भंडारे मे मौजूद लोगों ने चालक को पकड़ा, तो रैली मे शामिल लोग चालक को जबरन छुडा ले गये

कानपुर दक्षिण। गुजैनी थानाक्षेत्र जरौली निवासी सनी सिंह की अगुवाही मे तिंरगा यात्रा निकाली गई।जिसमे सैकड़ों की संख्या मे चार व दो पहिया वाहन शामिल रहे।रैली जरौली से राम गोपाल चौराहा से एच ब्लाक पहुंची ही थी।तभी रैली मे शामिल एक क्रेटा कार [ यू पी 78 ई टी 4189] अपने घर के दरवाजे पर बैठी पुष्पा सचान{ 67} पत्नी स्व करूणेन्द्र सचान व सुमन पाल पत्नी रिटायर्ड लेफ्टिनेंड जे.एन पाल को टक्कर मारते हुये घर के बगल मे खड़ी बाइक मे फंस कर रूक गई।

कार छोड भागे कार सवार
घटना से गुस्साये परिजन व अन्य मौजूद लोगों के दौडाने पर दबंग कार चालक व कार मे सवार अन्य युवक मौके से कार छोड़कर भाग गये।

भीड़ द्वारा पकड़े गये युवक को रैली मे शामिल दबंग छुड़ा ले गये

लोगों ने बताया कि एक्सीडेंट करने के बाद कार मे सवार कार छोड़कर भागने मे सफल रहे पर भीड़ ने एक युवक को दबोच लिया,और कंट्रोल रूम पर फोन कर पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये युवक और कार को कब्जे मे लेकर थाने पहुंची।

लोगो ने बताया नशे मे थे कार सवार युवक

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि तिरंगा रैली को अम्रत महोत्सव के रूप मे मना रहे लोग मदिरा रूपी अम्रत पी कर गाडी चलाकर मना रहे थे।जिससे ये घटना घटी, घटना की भयावता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है की कार रोड़ से सटे चार से पाँच मकानों के सड़क से तीन फुट ऊपर चबुतरे पर चढ़कर बैठी व्रद्ध महिलाओ को टक्कर मारती हुई बाइक मे फंस कर जा रूकी।

कुछ देर पहले होती घटना तो होता बड़ा हादसा

लोगो ने बताया कि यही एकेसीडेंट कुछ देर पहले होता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। क्योकि घटनास्थल के ठीक बगल सूबेदार स्मारक नाम का स्कूल है। जिसमें स्वतंत्रता दिवस मना रहे बच्चे रोड़ पर ही मौजूद थे।वही दूसरी तरफ क्षेत्रिय लोगों द्वारा भंडारे का आयोजन था। जहाँ लोग भंडारा छक रहे थे।बर्रा इंसपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है पर अभी कोई तहरीर प्राप्त नही हुई है।तहरीर मिलने पर जाँच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।