Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में किया वृक्षारोपण

डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में किया वृक्षारोपण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट प्रांगण कार्यालय में आम व शरीफा का वृक्षारोपण किया और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्ष सुन्दर, अच्छे, फलदार व छायादार है। इनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड अवश्य लगाये। इसके अलावा नित्य प्रतिदिन पौधों की देख-रेख और पानी आदि की डालने की व्यवस्था सुदृढ़ रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय वन नीति के अनुसार धरती पर 33 प्रतिशत वनीकरण होना जरूरी है, यह तभी संभव है। जब हम सभी लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करें। आज जो पौधे लगाये गये है उनके पानी व सुरक्षा के माकूल प्रबंध किया जाये। वृक्षारोपण तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु कहा कि वृक्षों के मित्र बनकर पर्यावरण की रक्षा, वन सृक्ष संपदा जल एवं समृदा के सजग प्रहरी के रूप में सदैव रक्षा करें तथा धरती को हरा भरा बनाए रखें, वृक्ष नहीं काटेंगे तथा स्वच्छता बनाये रखेंगे। इससे वन संपदा के संरक्षण वे संवर्धन को तीव्र गति मिलेगी इसका संकल्प लेकर कार्य करें।इस मौके पर एडीएम प्रशासन  अमित कुमार, एडीएम एफआर पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट  पल्लवी मिश्रा आदि सहित वृक्षों रोपण किया गया।