Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 132 केवीए ट्रांजिक्शन रेलवे टावर पर चढ़ा व्यक्ति

132 केवीए ट्रांजिक्शन रेलवे टावर पर चढ़ा व्यक्ति

2017.07.08 13 ravijansaamnaपांच घंटे तक प्रशासनिक अधिकारी नहीं उतार सके
मेले जैसा हुआ माहौल-हर कोई उत्सुकता से रहा देखता
पहुंची ओपरी उपस्कर निरीक्षण यान की ट्रेन-ओएचई टीम ने की कार्यवाही शुरू
टीम के चढ़ते ही टावर के आखिरी सिरे पर पहुंचा व्यक्ति
बार बार ऊपर से कूदने की देने लगा धमकी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र छीछामई रेलवे फाटक के पास गेट नंबर 53 मोहब्बतपुर अहीर चौकी के पास ट्रांजिक्शन रेलवे का 132 केवीए का टाॅवर लगा हुआ है जिस पर आज सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे एक करीब 40 वर्षीय व्यक्ति चढ़ गया जो कि देखते ही देखते काफी ऊंचाई पर पहुंच गया। पहले आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हुई, उसके बाद मेला सा लग गया। प्रशासनिक अधिकारियों में जसराना एसडीएम मोहम्मद रिजवान संग थाना पुलिस तो पहुंची लेकिन वह सिर्फ मूक दर्शक बनी रहे। पांच घंटे से अधिक समय होने के बावजूद विद्युत विभाग द्वारा लाइन शटडाउन नहीं की गयी, अब इससे बड़ी लापरवाही क्या होगी। वहीं धूप में लोग बड़ी उत्सुकता से उसे देख रहे थे। बाद में ओपरी उपस्कर निरीक्षण यान ट्रेन में सवार होकर रेलवे की ओएचई टीम ने आकर कार्यवाही शुरू की। बताते चलें कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र छीछामई रेलवे फाटक के पास गेट नंबर 53 मोहब्तपुर अहीर चौकी के पास एक 132केवीए का ट्रांजिक्शन रेलवे का टावर लगा है। दोपहर साढ़े ग्यारह बजे करीब उस पर कहीं से एक व्यक्ति चढ़ा और फिर चढ़ता चला गया। देखते ही देखते वह टावर पर काफी ऊपर चढ़ गया। मौके पर लोगों  की भीड़ एकत्रित हो गयी। शिकोहाबाद पुलिस भी पहुंच गये। एसडीएम जसराना भी पहु्रच गये। लेकिन सायं पांच बजे तक उसे उतारा नहीं जा सका। यहां तक कि प्रशासनिक अधिकारियों को भी पल पल की खबर मिलती रही, पर विद्युत विभाग द्वारा इतनी बड़ी गंभीर बात होने के बाद भी शटडाउन नहीं लिया गया। बाद में सायं पांच बजे के बाद मौके पर टूण्डला से ओपरी उपस्कार निरीक्षण यान ट्रेन आयी। जिसमें ओएचई स्टाफ आया। इस दौरान स्टाफ के हेड जेई पीके हल्दर, उनके जूनियर जेई हरिप्रसाद मुन्ना अपनी टीम के साथ उसे उतारने के लिये जुट गये। खास बात यह रही कि यहां पांच घंटे में मेले जैसा माहौल हो गया। आसपास के लोग, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस व शिकोहाबाद मीडिया सभी थे। बताया जा रहा था कि व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान है, जिसके चलते ऊपर चढ़ गया। जब ओचई टीम के सदस्य टावर पर चढ़ने लगे तो टावर पर बैठा व्यक्ति और ऊपर चढ़ गया, आखिरी सिरे पर जाकर पहुंच गया। टीम ने लाइन से विद्युत सप्लाई बंद कर दी। इसके साथ ही कहा हमारी जिम्मेदारी यहां खत्म हुई, अब उतारने की जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की है। हमें लाइन डिसकनेक्ट करने को कहा गया था।
शिकोहाबाद से मितावली तक रहेंगी रेलवे लाइन प्रभावित
ओचई टीम के हेड जेई पीके हल्दर ने कहा इस लाइन के कटने से शिकोहाबाद से मितावली जो कि टूण्डला से आगे है तक रेलवे लाइन प्रभावित रहेंगी। ट्रेने अपनी गति में नहीं चल पायेंगी। इसलिए जल्द से जल्द इसको उतार लें ताकि रेल यात्रियों को परेशानी न हो। वहीं प्रशासनिक अधिकारी खुद यह सोचने पर मजबूर थे कि आखिर अब करें क्या।