Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चेयरमैन के प्रयास से ऊंचाहार को मिला आदर्श नगर पंचायत का दर्जा, विधायक ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

चेयरमैन के प्रयास से ऊंचाहार को मिला आदर्श नगर पंचायत का दर्जा, विधायक ने निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

ऊंचाहार, रायबरेली।  आदर्श नगर पंचायत ऊंचाहार में वार्ड न. 02 खरौवां कुंवा और वार्ड न.01 फड़ के पास सड़कों पर इंटरलाकिंग का शिलान्यास ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज पाण्डेय ने की। इसके साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने चेयरमैन शाहीन सुल्तान के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की सराहना की और लोगों से दोबारा सपा का चेयरमैन बनाने के लिए निवेदन किया। बता दें कि आज ऊंचाहार नगर पंचायत ऊंचाहार के लिए गौरवशाली दिन रहा, जहां एक ओर नगर पंचायत वासियों ने ऊंचाहार नगर पंचायत के आदर्श नगर होने पर खुशियां मनाई तो वहीं पर ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय व चेयरमैन शाहीन सुल्तान और नगर पंचायत बोर्ड को धन्यवाद भी दिया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत चयन होने के पश्चात नगर की वार्ड संख्या 1 फंड़ में ओम प्रकाश के घर से रेलवे लाइन तक नाला पटरी पर रबड़ मोड इंटरलॉकिंग और वार्ड संख्या 2 के खरौवां कुआं में जामिन अली मार्ग पर नवाब कुरैशी के मकान से शहजादे के मकान होते हुए फैयाज के मकान तक रबड़ मोड इंटरलॉकिंग का शिलान्यास आज ऊंचाहार विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय ने किया। इस शिलान्यास के मौके पर विधायक ने कहा कि ऊंचाहार की चेयरमैन शाहीन सुल्तान और नगर पंचायत बोर्ड के सहयोग से सन् 1988 में नगर पंचायत ऊंचाहार की गठन के बाद पहली बार नगर पंचायत ऊंचाहार को आदर्श नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। आदर्श नगर पंचायत के तहत 28 बड़ी-बड़ी इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण और हर खंभे पर स्ट्रीट लाइट से अब ऊंचाहार नगर पंचायत जगमगाएगा।