कानपुरः स्वप्निल तिवारी। कल्याणपुर स्थित प्रताप इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में नवरात्र के पावन अवसर पर गरबा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, अभिभावकों ने प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम पूज्य, विघ्नहर्ता, मंगल कर्ता, भगवान गणेश की वन्दना के साथ हुआ। गणेश वंदना पर विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आशीष सिंह पटेल ‘तकनीकि शिक्षा एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री’ उत्तर प्रदेश सरकार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य अतिथि ने मां दुर्गा की आरती करके डांडिया प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय की उप कुलाधिपति सुरभि भदौरिया ने मुख्य अतिथि को महाराणा प्रताप का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। महाराणा प्रताप विश्वविद्यालय के कुलाधिपति शैलेंद्र भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में बांधने का कार्य करते हैं। इसके बाद प्रतियोगिता का आरंभ हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने पारंपरिक भारतीय रंग बिरंगे परिधान पहने हुए अपनी प्रस्तुतियों के द्वारा दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। जूनियर एवं सीनियर विद्यार्थियों ने भव्य एवं रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्य आकर्षण इंडियन आईडल फेम अंकिता मिश्रा रही।जिनके गाए हुए गानो एवं डांडिया संगीत ने सभी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। अंकिता मिश्रा ने अनेक शानदार प्रस्तुतियां देकर पांडाल में उपस्थित सभी दर्शकों को अपनी आवाज के जादू से सम्मोहित किया। गरबा रास में सम्मानित अथितियों के रूप में सांसद सत्यदेव पचौरी, सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, एमएलसी सलिल विश्नोई तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के उप कुलाधिपति विनय पाठक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय की उपप्रधानाचार्या शिवानी त्रिवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।