Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ

एनटीपीसी में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। नवरात्रि की षष्ठी तिथि के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार में दुर्गा पूजन महोत्सव की शुरुआत की जा रही है। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कार्तिकेय की पूजा की और परियोजना व उससे जुड़े सभी व्यक्तियों के लिए मंगलकामनाएं की।
दुर्गा पूजा के आरंभ को यादगार बनाते हुए रंग समागम नामक भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में प्रसिद्ध कलाकारों समेत कई श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में सुंदर भजनों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम की स्मृतियों को संजोने के लिए शक्ति उपासना नामक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस स्मारिका में नव दुर्गा के पूजन की विधि, मंत्र व कथा का सुंदर वर्णन किया गया है। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के रूप में सभी महाप्रबंधक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, ऊर्जा विहार पूजा समिति के सभी सदस्य व यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि सभी उपस्थित रहे और मां दुर्गा से सर्वे भवन्तु सुखिनः का आशीर्वाद लिया।