Saturday, April 5, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें

मोहनलालगंज.लखनऊः अवनीश पाण्डेय। जिले की मोहनलालगंज तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में आने वाले पीड़ित फरियादियों की समस्याओं के नियमित अनुश्रवण तथा त्वरित समाधान हेतु तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर डी एम सूर्य पाल गंगवार द्वारा लोगों की जनसमस्याएं सुनीं गयीं। वैसे तो जिले की पांचों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमें डीएम सूर्य पाल गंगवार ने मोहनलालगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। डीएम ने बाहर खड़े फरियादियों से भी बात की और उनसे प्रार्थनापत्र लेकर सुनवाई की। डीएम ने इस मौके पर तहसील समाधान दिवस में आए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों, आवेदनों को संवेदनशीलता बरतते हुए सुनें। इनका गुणवत्तापूर्वक समाधान करें। डीएम ने पूर्व में आई अर्जियों को देखा वही डीएम से 90 साल की बुजुर्ग महिला ने लगाई गुहार डीएम के सामने पहुंचकर रोने लगी बुजुर्ग महिला। महिला ने राशन न मिलने की डीएम से शिकायत की डी एम सूर्यपाल गंगवार ने बुजुर्ग महिला को 5 क्विंटल गेहूं, 2 क्विंटल चावल उपलब्ध करवाए।