Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाँधी व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर किया स्वच्छता श्रमदान

गाँधी व शास्त्री जयन्ती के अवसर पर किया स्वच्छता श्रमदान

लखनऊः जन सामना डेस्क। महात्मा गांधी एवं सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पावन पर्व पर लखनऊ जीपीओ के प्रांगण में चीफ़ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ के.एस. बाजपेयी द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत की परिकल्पना को सार्थक बनाने हेतु जीपीओ लखनऊ के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुये स्वच्छता अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 ‘आज़ादी के 75 साल फ़िटनेस रहे बेमिसाल’ थीम के अंतर्गत प्लाग रन अभियान का आयोजन किया गया। उक्त अभियान में स्वच्छता एवं फिटनेस का मंत्र देने के लिए सभी कर्मचारियो द्वारा प्लाग रन में हिस्सा लेते हुये जागरूकता रैली जीपीओ गेट से प्रारम्भ कर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल से होते हुये चिड़ियाघर, सिकंदराबाद एवं अटल चौक से होते हुये जीपीओ पर समाप्त की गयी। उक्त अभियान मे चीफ़ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ के.एस.बाजपेयी के अतिरिक्त युवराज सिंह डिप्टी चीफ़ पोस्टमास्टर, अशोक कुमार त्रिपाठी मैनेजर बीएनपीएल, सुनील कुमार गुप्ता सहायक अधीक्षक स्पीड पोस्ट एवं प्रियंका श्रीवास्तव परिवाद निरीक्षक के साथ साथ भारी संख्या मे जीपीओ के अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियो ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया एवं लखनऊ जीपीओ परिसर की स्वच्छता हेतु श्रमदान किया और जीपीओ परिसर स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।