Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पत्रकार सुरक्षा महासमिति ने गांधी व शास्त्री जी की मनाई जयंती

पत्रकार सुरक्षा महासमिति ने गांधी व शास्त्री जी की मनाई जयंती

कानपुरः जन सामना डेस्क। नौबस्ता में पत्रकार सुरक्षा महासमिति कानपुर महानगर के संरक्षक, पदाधिकारियों, व कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण जयन्ती मनायी गई और पुष्पार्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में इन महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदान को याद करते हुए पत्रकार सुरक्षा महासमिति के पत्रकारों को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सदमार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही कानपुर पत्रकार सुरक्षा महासमिति के संरक्षक आनंद सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कानपुर जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह ;पारसद्ध, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, महामंत्री उमा शंकर शुक्ला, आशीष पाण्डेय, सचिन यादव, प्रशांत सिंह, प्रेमचंद, आनंद कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।