Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर दी गयी श्रद्धाजंलि

अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर दी गयी श्रद्धाजंलि

रायबरेली। जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद की अध्यक्षता में छजलापुर स्थित ए0डी0आर0 सेन्टर रायबरेली में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शस्त्री की जन्म जयन्ती के अवसर पर श्रद्धाजंलि दी गयी। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बताया गया कि भारत के लिए 2 अक्टूबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अलावा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई जाती है। लाल बहादुर शास्त्री देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा यह भी बताया गया कि महात्मा गाँधी लंदन से बैरिस्टर की डिग्री हासिल कर उन्होंने बड़ा अफसर या वकील बनना उचित नहीं समझा, बल्कि अपना पूरा जीवन देश के नाम समर्पित कर दिया। अपने जीवन में उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कई आंदोलन किए। वह हमेशा लोगों को अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ते रहे। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश पंकज जायसवाल, सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विमल त्रिपाठी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहें।