Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नृत्य-गायन सहित कई प्रतियोगितायें आयोजित कीं

नृत्य-गायन सहित कई प्रतियोगितायें आयोजित कीं

कानपुर। नगर के 14 प्रतिष्ठित आईसीएसई सीबीएसई स्कूलों ने प्रतिभागिता की प्रथम दिन विद्यालय के चेयरमैन परवेज अस्तम के स्वागत भाषण के साथ प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। एकल गायन, समूह गायन व समूह वादन प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। विद्यालय के सेक्रेटरी एवं कोषाध्यक्ष एम एल शुक्ला ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। दूसरा दिन समूह व एकल नृत्य प्रतियोगिताओं के नाम रहा। सभी प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गीत संगीत व नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियों में उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियाँ बजाने के लिए विवश कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता मेहरोत्रा व उप प्रधानाचार्या अलका माली ने अपने प्रेरक शब्दों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अंत में विजेताओं के नामों की घोषणा के साथ पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ और चैंपियनशिप ट्रॉफी वीरेन्द्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर किदवई नगर के नाम रही।