कानपुरः जन सामना ब्यूरो। जिला युवा कल्याण अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया है कि जनपद कानपुर नगर युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में विवेकानंद यूथ एवार्ड (व्यक्तिगत श्रेणी) के अंतर्गत 15 से 35 वर्ष के युवाओं (युवक/युवती) द्वारा किये गये राष्ट्रीय एवं सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्याे के आधार पर एवार्ड दिया जाना है।
उक्त पुरूस्कार हेतु विभिन्न क्षेत्रों में यथा-खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्प बचत, रक्तदान, नशा मुक्ति, जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, मिशन शक्ति, आपदा प्रबंधन, मतदाता जागरूकता, कला, संस्कृति और साहित्य, पर्यटन, सामुदायिक सेवा, सक्रिय नागरिकता इत्यादि में राष्ट्रीय एवं सामाजिक महत्व के उत्कृष्ट कार्य करने वाले इच्छुक युवा निर्धारित आवेदन प्रारूप कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी विकास भवन कानपुर नगर से प्राप्त कर दिनांक 28 अक्टूबर, 2022 तक दो प्रतियों में जमा करा सकते है। चयनित व्यक्ति को पुरस्कार में एक पदक, एक प्रमाण पत्र, स्वामी विवेकानंद की एक प्रतिमा और 50,000/-की नगद धनराशि शामिल की गयी है।