Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को 3 दिन के अन्दर सर्वे सूची उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित: डीएम

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को 3 दिन के अन्दर सर्वे सूची उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सभी सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेस लाइन सर्वे संशोधन कर तत्काल उपलब्ध करायें। कहा कि जनपद में विगत वर्षो की भांति कराये गये अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण बेस लाइन सर्वे के कारण एमआईएस प्रगति दर्शाने में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु बेस लाइन में आंशिक परिवर्तन कराये जाने के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर बेस लाइन सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ केदारनाथ सिंह कहा है कि स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में स्वच्छाग्रहियों को ग्राम पंचायत वार नियुक्त कर बेस लाइन सत्यापन का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है एवं फील्ड सर्वे होने के उपरान्त संशोधित सूची ग्राम/ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थल दावे/आपत्तियों का निस्तारण करने के उपरांत अंतिम रूप से तैयार लाभार्थी वार सूची सचिव ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये थे। उन्होंने कहा कि पूर्व में निर्देश दिये थे कि एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के उपरांत लाभार्थी वार सूची सचिव ग्राम पंचायत एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को अभी तक उपलब्ध नही कराया गया जिसके तहत शौंचालय की आनलाइन प्रगति बढ़ाने में समस्यायें उत्पन्न हो रही है जो खेद जनक है। कहा कि स्वच्छाग्राहियों से प्राप्त डोर-टू-डोर बेस लाइन सर्वे की सूची ग्राम पंचायत की सार्वजनिक स्थल पर चस्पा करवाकर आपत्तियां प्राप्त कर उसको निस्तारित करते हुए अंतिम सर्वे सूची संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी (पं0) हस्ताक्षर सहित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में संबंधित ग्राम सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी (पं) जिम्मेदार होंगे।