जन सामना ब्यूरो, रायबरेली। महाराजगंज पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त रोहित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बिलास, मजरे जमुरावा थाना महराजगंज, रायबरेली निवासी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी के जेवरात- 6 अदद सोने के बिस्किट सहित भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए। पुलिस द्वारा जेवरात की कीमत लगभग 40 लाख रूपये बताई गई। थाना महाराजगंज पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त रोहित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बिलास, मजरे जमुरावा थाना महराजगंज रायबरेली द्वारा बताया गया कि वह लगभग 2 वर्ष पूर्व चेन्नई में एक मुस्लिम परिवार में नौकरी कर रहा था। उस परिवार की संपूर्ण पारिवारिक गतिविधियों की उसे जानकारी थी। कुछ दिनों के बाद वह चेन्नई से दिल्ली नौकरी के लिए चला गया । दिल्ली में उसने अपने दोस्त अरून कुमार पुत्र सत्यवीर निवासी ग्राम शेरुपूर कासगंज जनपद एटा को चेन्नई वाले परिवार की पारिवारिक गतिविधियों और उनकी संपन्नता की जानकारी दी तथा दोनों ने मिलकर चेन्नई जाकर चोरी करने की योजना बनाई । बिगत 7 सितम्बर 2022 को पांचों लोग दिल्ली से चेन्नई गये, जहां पर 9 सितम्बर 2022 को इन लोगों द्वारा मकान के पिछले गेट से घर में घुसकर तिजोरी का ताला तोड़कर तिजोरी में रखे सोने/चांदी के जेवरात चुरा लिये गये। चोरी किये गये जेवरात को पांचों लोगों ने आपस में बांट लिया। रोहित के हिस्से में जो जेवरात आये थे, उन्हें वह बेचने जा रहा था। इसी दौरान थाना महराजगंज पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।