Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवैध ब्रेकर पर बाइक फिसलने से पूर्व प्रधान गिरकर हुए घायल

अवैध ब्रेकर पर बाइक फिसलने से पूर्व प्रधान गिरकर हुए घायल

ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार की खुर्रमपुर ग्राम सभा के हिसामपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान, चन्द्रभवन वर्मा (50 वर्ष) गुरुवार की दोपहर बाद बाइक से ऊंचाहार जा रहे थे, तभी खुर्रमपुर गांव के पास सड़क पर खेल रहे बच्चों को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे गिरकर वो गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा पूर्व प्रधान को सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्घटना में घायल हुए खुर्रमपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान चंद्रभान वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपने घर से निकल कर गए ऊंचाहार जा रहे थे तभी गांव के अंदर एक अंधे मोड पर बने ब्रेकर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे उन्हें बचाने के चक्कर में ब्रेकर पर बाइक फिसलने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और फिर उन्हें याद नहीं। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें होश आया और उनका कहना है कि दुर्घटना के बाद अचेत अवस्था में ही उन्हें लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। ध्यान देने योग्य बात है कि गांव में इस तरह के अवैध ब्रेकर जो कि हर समय मार्ग दुर्घटना का कारण बनते हैं, इनकी अनुमति कौन देता है या फिर लोग अपने घरों के सामने खुद की सुरक्षा के लिए ऐसे अवैध ब्रेकर बना लेते हैं। क्या यह कानूनन सही है.?
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में एक युवक को सीएचसी लाया गया था। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया ।