Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुजुर्ग दंपति ने की पीएम व सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

बुजुर्ग दंपति ने की पीएम व सीएम से इच्छा मृत्यु की मांग

कानपुरः अखिलेश सिंह। चकेरी थाना क्षेत्र के के आर पुरम निवासी प्रेम शंकर सचान अपनी पत्नी निर्मला सचान व दो बेटे डॉ श्याम सिंह व रावेंद्र सिंह के साथ रहते हैं। उनके बड़े बेटे डॉ श्याम सिंह की शादी शाहजहांपुर गांव थाना सट्टी कानपुर देहात निवासी श्रीराम कटिहार की पुत्री मीनू देवी से 3 मार्च 2013 को हुई थी। बताया कि शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू ससुराली जनों के साथ लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसके बाद वह अपने मायके चली गई। सामाजिक लोक लज्जा के चलते आपसी समझौते के बाद वो अपनी बहू को वापस अपने घर ले आए जिसके बाद उनके एक बच्चा भी हुआ। बच्चे का लगातार इलाज चल रहा जिसका खर्चा भी प्रेम शंकर ने उठाया है इसके बाद भी उनकी बहू ने उनके ऊपर झूठे मुकदमे लगवा दिए हैं। प्रेम शंकर ने यह आरोप लगाते हुए बताया कि उनके ऊपर लगवाए गए सभी मुकदमे झूठे हैं। पुलिस भी पूरी तरह से बहू का ही साथ दे रही है।
उन्होंने डीजीपी उप्र से जांच करा कर सत्य उजागर करने की मांग की है और डीजीपी सहित जिले के पुलिस अधिकारियों से जांच कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने थाना पुलिस पर अपने व बच्चों के व पत्नी के झूठे हस्ताक्षर करने का भी आरोप लगाया है उन्होंने बताया पुलिस जांच के नाम पर घर में तोड़फोड़ करती है। बहू के साथ मिलकर घर के जेवर तक उठा ले गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास हैं। बच्चे के इलाज में दिए गए पैसे की रसीद भी उनके पास है। उन्होंने बताया कि वो प्रधानाचार्य पद से रिटायर है और वो पूरी तरह से हताश हो चुके हैं। अतः उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय दिलाने की बात कही है और कहा है कि अगर उनको न्याय नहीं मिलता है तो उन्हें व उनकी पत्नी को इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाये।