Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपराधियों के सत्यापन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

अपराधियों के सत्यापन की कार्ययोजना बनाने के निर्देश

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली ने अपने आवास पर स्थित कमाण्ड हाउस में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, क्षेत्राधिकारी कार्यालय के हेड आरक्षी तथा अपराध मुंशियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को आगामी नगर निकाय चुनाव, अपराधों की रोकथाम, अपराधियों के सत्यापन की कार्ययोजना एवं उन्हे आगामी नगर निकाय चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, पुलिस कार्यवाही के संबंध में विस्तार से बताया। इस दौरान एसपी आलोक प्रियदर्शी ने समस्त क्षेत्रधिकारियों से कहा कि अपराधियों के सत्यापन हेतु प्रत्येक थानों पर एक रजिस्टर तैयार किया जाए, जिसमें बीट के पुलिस कर्मी अपराधियों, चोर, लुटेरों, नकबजन आदि की जानकारी एकत्रित करें। उक्त रजिस्टर में थानाक्षेत्र का प्रत्येक अपराधी आकर अपने हस्ताक्षर बनाएगा और अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा। पुलिस द्वारा इन अपराधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। जिससे जनपद में घटित होने वाली घटनाओं को शीघ्र वर्कआउट किया जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव रायबरेली तथा समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।