Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कुपोषण से बचाव और उपायों की 25 को होगी पाठशाला

कुपोषण से बचाव और उपायों की 25 को होगी पाठशाला

बांदाः जन सामना ब्यूरो। जिले में आगामी 25 नवंबर को एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कुपोषण से बचाव और उपायों की जानकारी आमजनमानस तक पहुंचाने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिसकी जानकारी जिलाधिकारी दीपा रंजन ने दी है।
उन्होंने बताया कि निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जनमानस एवं लाभार्थियों को विभाग की सेवाओं पोषण प्रबंधन कुपोषण से बचाव के उपायों एवं पोषण शिक्षा के संबंध में आगामी 25 नवंबर को अपराहन 12 बजे से पाठशाला आयोजित होगी। जो 2 बजे तक चलेगी। उन्होंने बताया की मध्य पोषण पाठशाला का आयोजन एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा । उन्होंने बताया है कि पोषण पाठशाला के मुख्य थीम ‘सही समय पर ऊपरी आहार की शुरुआत’ है । पोषण पाठशाला में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार के विभागीय अधिकारियों के साथ विषय के विशेषज्ञों द्वारा इस संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी तथा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों व अन्य लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इस कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट भी किया जाएगा । जिसका वेब लिंक के माध्यम से कोई भी लाभार्थी एवं जनमानस इस कार्यक्रम से सीधे जुड़ सकते हैं।