Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सैनेट्री पैड्स वितरण कर किया छात्राओं को जागृत

सैनेट्री पैड्स वितरण कर किया छात्राओं को जागृत

जन सामना संवाददाताः बड़ौत/बागपत। सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से माजरा गांव में जाकर छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत जागरूक किया। फाउंडेशन की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता ने बताया अभी तक कुछ छात्राओं को इस विषय पर पूरी जानकारी नहीं है जिससे वह मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत हो। उनकी बहुत सारी परेशानियों को देखते हुए लगभग संस्था 15000 सेनेटरी पैड निश्शुल्क वितरण कर चुकी है और आगे भी करती रहेगी, जिससे सभी छात्राएं व महिलाएं जागरूक हो और अपनी जिंदगी को खुलकर जिये। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना, प्राची सारस्वत आदि उपस्थित रहे।