बाँदा। इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन ने जिले के दिनेश निगम दद्दा को प्रमोट करते हुए नेशनल मीडिया इंचार्ज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। दिनेश निगम दद्दा जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता होने के साथ साथ एक वरिष्ठ पत्रकार भी हैं। जिसके बाद स्टेट मीडिया इंचार्ज के पद से प्रमोट करते हुए उन्हें नेशनल कोर कमेटी में मीडिया इंचार्ज का पदभार सौंपा गया है।
अधिवक्ताओं के हित में कार्य करने वाली इस संस्था में देश के हजारों सदस्य कार्यरत हैं। सभी अपने जनपदों में अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करते हैं। नई दिल्ली की इस संस्था में नेशनल प्रेसीडेंट सुधीर शर्मा ने दिनेश निगम दद्दा की सक्रियता और उनकी तत्परता को देखते हुए उन्हें स्टेट मीडिया इंचार्ज के पद से प्रोन्नत करते हुए नेशनल टीम में इंचार्ज बनाया। मीडिया के साथ बात करते हुए प्रेसीडेंट सुधीर शर्मा एडवोकेट ने आशा व्यक्त की कि दिनेश निगम दद्दा ने बहुत ही अल्प समय में अपनी सक्रियता का जो प्रदर्शन किया है, उससे संगठन को यह महसूस हुआ कि उन्हें राज्य से ऊपर उठाकर राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनाया जाये, ताकि पूरा देश में उनकी सक्रियता से संगठन को विस्तार मिल सके।आपको बता दें कि दिनेश निगम दद्दा एक राष्ट्रीय समाचार पत्र से जुड़े होने के अतिरिक्त बाँदा प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बाँदा प्रेस क्लब के महामंत्री सचिन चतुर्वेदी सहित पूरे प्रेस क्लब ने उन्हें बधाई दी है। उधर बाँदा अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष होने के कारण भी अधिवक्ताओं में उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर खुशी देखने को मिल रही है। इंटरनेशनल एडवोकेट ऑर्गनाइजेशन द्वारा दिये गये इस सम्मान को दिनेश निगम दद्दा ईश्वर का आशीर्वाद बताते हैं। वो कहते हैं कि माता-पिता के संस्कार और ईश्वर के आशीर्वाद की बदौलत ही वो आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। संगठन ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभायेंगे। साथ ही दिनेश निगम दद्दा ने इस सफलता पर बधाई दे रहे उन सभी लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके प्यार और स्नेह की वजह से आज उन्हें यह मुकाम हासिल हो सका है।