Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला बदर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

जिला बदर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा

कानपुर। गुजैनी थाना पुलिस ने जिला बदर के बाद भी इलाके में चहलकदमी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने का काम है, जिसे हाल में ही जिलाबदर किया गया था।
थाना प्रभारी गुजैनी राजेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मूलरूप से कानपुर देहात के रूरा के ग्राम नटपुरवा का रहने वाला पिंटू सिंह काफी समय से अम्बेडकर नगर गुजैनी में रह रहा था। जिसे 28 अगस्त को जिला बदर किया गया था। उसके बाद भी उसकी सक्रियता इलाके में थी। सटीक सूचना मिलने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। परिणामतः उप निरीक्षक चंद्रप्रकाश मिश्रा, उप निरीक्षक राजेश बाजपेई, प्रबल प्रताप सिंह, सुधीप सिंह, अनुराग सिंह, फौरन सिंह, ने मिलकर अपराधी को गिरफ्तारी कर लिया।