चकिया, चन्दौली। स्थानीय कचहरी में रखे लाखों रुपये के स्टांप पर मंगलवार की रात शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह स्टांप विक्रेता कचहरी पहुंचे तो अवाक रह गए। थोड़ी ही देर में इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया और वकीलों ने नारेबाजी की। एसडीएम ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया।बताया गया कि
स्टांप विक्रेता मंगलवार की शाम कचहरी बंद होने के बाद बाक्स में स्टांप रखकर उसमे ताला लगाकर घर चले गए। देर रात चोरों ने बाक्स का ताला तोड़कर स्टांप गायब कर दिया। बुधवार की सुबह स्टांप विक्रेता नजरे आलम, संतोष त्रिपाठी, दूधनाथ यादव, राम भवन सिंह, शुभम पांडेय, सुभाष, सर्वजीत पांडेय कचहरी पहुंचे तो बाक्स का ताला टूटा देखकर अवाक रह गए। एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव ने पुलिस से बात कर मामले का जल्द पर्दाफाश कराने का आश्वासन दिया।इस दौरान विजय यादव एड, सुभाष मौर्य एडवोकेट, श्याम नारायण मौर्य एड, प्रदीप जायसवाल एड, भैयालाल एडवोकेट, जयप्रकाश मौर्या एडवोकेट, लालचंद एड आदि मौजूद रहे।