Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर दिये निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आकांक्षात्मक विकास खण्ड बिसण्डा के सभागार में विकास खण्ड के पिछडेपन के आधार पर शासन द्वारा निर्धारित इंडीकेटर्स के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याेें की ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास खण्ड के गॉवों में स्वास्थ्य एवं कुपोषण, शिक्षा, वित्तीय एवं कौशल विकास, कृषि एवं पशु पालन आदि के निर्धारित मानकों के अनुसार प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्धारित इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विशेष रूचि लेकर ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर विभागीय कार्यों को पूर्ण कराकर विकास खण्ड को प्रगति की ओर ले जायें।
उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि इन कार्यों में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुए लोंगो को जागरूक करें तथा स्वास्थ्य के अन्तर्गत अपने-अपने गॉवों की सभी गर्भवती महिलाओं की जांच कराने हेतु तथा बच्चों का टीकाकरण हेतु सब सेन्टर में भेजने की व्यवस्था करायें एवं कुपोषित बच्चों को इलाज हेतु एन0आर0सी0 केन्द्रों में भर्ती कर सुुपोशित करायेे जानेे में सहयोग करें। उन्होंने प्र0 चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों की सूची ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि बच्चों के जन्म के एक घण्टे बाद से लेकर छःमाह तक स्तनपान कराने हेतु जागरूकता लायी जाए, इससे बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं में खून की कमी से बचाव हेतु पौष्टिक आहार, प्रोटीन, आयरन तथा कैल्शियम दियेे जाने से मातृ एवं नवजात शिशु को बीमारियों से बचाव होगा।जिलाधिकारी ने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भाषा एवं गणित का ज्ञान पढाये जाने तथा नियमित रूप से बच्चों को स्कूल भेजने के प्रति प्रेरित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि बच्चों के अभिभावकों की प्रतिमाह बैठक कर उनके बच्चों के शिक्षा एवं भाषा ज्ञान के सम्बन्ध में अवगत कराया जाए। उन्होंने उप निदेशक कृषि को बीज वितरण केन्द्रों से किसानों को फसल की उत्पादकता बढाये जाने हेतु बीजांे का वितरण एवं फसल बीमा योजना के कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं का टीकाकरण शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये तथा कौशल विकास युवाओं का कराये जाने हेतु कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंनेे खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रतिमाह विकास खण्ड स्तर पर विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन का कैम्प लगाया जाए तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, ब्लाक प्रमुख बिसण्डा, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड के फालोवर सुधा सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।