Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोबाइल प्रयोग की अधिकता से पड़ता है आंखों पर दुष्प्रभावः अभिमन्यु गुप्ता

मोबाइल प्रयोग की अधिकता से पड़ता है आंखों पर दुष्प्रभावः अभिमन्यु गुप्ता

जन सामना संवाददाता : बागपत। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के मंडल अध्यक्ष एमजेएफ लायन रजनीश गोयल के आह्वान पर सरस्वती शिशु मंदिर अग्रवाल मंडी टटीरी में 298 छात्र-छात्राओं की जादुई आई सपोर्ट मशीन से लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी के डॉ दीपक शर्मा ने गहनता से जांच की, जिसमें 60 छात्र छात्राओं की आंखों को अभिभावकों के माध्यम से विशेष जांच कराकर इलाज कराने की सलाह दी गई।
उनको सलाह दी गई कि अभिभावक चाहे तो लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र में प्रत्येक दिन 4 बजे के बाद निःशुल्क जांच एवं इलाज करा सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दृष्टि दूत लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि मोबाइल का प्रयोग आवश्यक होने पर ही करें। मोबाइल के अधिक प्रयोग से आंखों में विकार बन रहा है। डॉ दीपक शर्मा ने भोजन में हरी सब्जियां एवं फल प्रयोग करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य उपेंद्र दत्त शर्मा ने लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की निःशुल्क सेवाओं की सराहना की। लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन संदीप अग्रवाल एवं सचिव पंकज गुप्ता ने बताया, हम प्रत्येक सप्ताह 2 विद्यालयों में आई सपोर्ट मशीन द्वारा छात्र-छात्राओं की निशुल्क जांच करेंगे। इस अवसर पर आचार्य राजेंद्र शर्मा, लोकेश शर्मा, अंकुश कुमार, सुदेश उपाध्याय, नेहा, प्रतिभा, काजल, मुनेश आदि का सहयोग रहा। -विश्व बंधु शास्त्री।